लज़ीज़ मूँग दाल लज़ीज़ मूँग दाल एक बहुत ही आसानी से और फटाफट बनने वाला नाश्ता है.ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी है. मूँग दाल ...
लज़ीज़ मूँग दाल लज़ीज़ मूँग दाल एक बहुत ही आसानी से और फटाफट बनने वाला नाश्ता है.ये स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी है.
मूँग दाल प्रोटीन का बहुत अच्छा स्रोत है. तो चलिए फिर बनाते हैं लज़ीज़ मूँग दाल
आवश्यक सामग्री :
(4 लोगों के लिए)
- मूँग दाल 1 कप
- पानी लगभग 2 कप
- घी 2 छोटे चम्मच
- जीरा 1 छोटा चम्मच
- खड़ी लाल मिर्च 2
- हींग 2-3 चुटकी
- हल्दी पाउडर ½ छोटा चम्मच
- पिसी लाल मिर्च/काली मिर्च ¼ छोटा चम्मच
- नमक 1 छोटा चम्मच/ स्वादानुसार
परोसने के लिए :
- धनिया की चटनी ¼ कप
- घिसा पनीर ¼ कप
- घिसी मूली ¼ कप
- भूना जीरा पाउडर ¼ छोटा चम्मच
- पिसी लाल मिर्च ¼ छोटा चम्मच
- कटा हरा धनिया 1 बड़ा चम्मच
बनाने की विधि :
- मूँग दाल को बीनिये और फिर धो लीजिए. लगभग दो़ कप पानी में दाल को 30 मिनट के लिए भिगो दीजिए.
- प्रेशर कुकर में घी गरम करिए. अब इसमें जीरा डालिए; जब जीरा चटक जाए और इसका रंग बदल जाए तो इसमें हींग, और सूखी लाल मिर्च डालिए. कुछ सेकेंड्स के लिए भूनिए. अब इसमें हल्दी और भीगी हुई मूँग की दाल डालिए और अच्छे से मिलाइए. दाल जिस पानी में भिगोई थी वो पानी भी इसमें डालें. अब नमक और लाल मिर्च/ काली मिर्च पाउडर डालिए और एक बार फिर अच्छे से मिलाइए. मध्यम आँच पर एक सीटी लेकर आँच बंद कर दीजिए..
- जब सीटी निकल जाए तो दाल को अच्छे से मसल दीजिए जिससे कि दाल एकदम चिकनी हो जाए. अगर ज़रूरत हो तो थोड़ा सा और पानी डाला जा सकता है. वैसे यह दाल सूखी ही बनती है.
- अब दाल को 4 प्लेट में निकालिए. इसके ऊपर धनिया की चटनी, मूली के लच्छे और घिसा हुआ पनीर डालिए. अब स्वाद के अनुसार भुना जीरा, और लाल मिर्च पाउडर डालिए और कटे हरे धनिए से सजाकर परोसिए इस लज़ीज़ दाल को...
कुछ नुस्खे/ सुझाव :
घर में अगर आप या आपके बच्चे आलू के दीवाने हैं तो आप ऊपर से भुने आलू या फिर सादे उबले आलू भी काट कर डाल सकते हैं.स्वाद में और परफेक्शन लाना चाहते हैं तो ऊपर से कुछ नमकीन (दालमोठ) भी डाल सकते हैं..