आलू की पूरी को आलू और अजवायन के साथ आटा गूंथ कर बनाया जाता है. ये खाने में बहुत स्वादिष्ट बनती है. आपको भी ये बेशक पसंद आएगी । 👉...
आलू की पूरी को आलू और अजवायन के साथ आटा गूंथ कर बनाया जाता है. ये खाने में बहुत स्वादिष्ट बनती है. आपको भी ये बेशक पसंद आएगी ।
👉आलू की पूरी बनाने के लिए ज़रूरी सामग्री:
◆गेहूं का आटा - 2 कप
◆उबले आलू - 2 मीडिय़म साइज के
◆अजवायन - एक चौथाई छोटी चम्मच
◆नमक - आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
◆तेल - पूरी तलने के लिये
👉घर के ऐसे बनाएं आलू की पूरी(How to make aloo poori in home) :
आलू को कद्दूकस कर लें. किसी बर्तन में आटा छान कर उसमें कदूकस किया आलू, नमक और अजवायन मिला लें. अब इसे पानी डालकर गूंथ लें. इसे पूरी के आटे जितना ही सख्त गूंथें ।
आटे से छोटी-छोटी नींबू के आकार की लोईयां बना लें. एक लोई को लेकर उसे चकले पर 3-4 इंच के व्यास में बेल कर तैयार कर लें।
एक कढाई में तेल गरम करें. अब पूरी को गरम तेल में डाल लें और कलछी से दबाते हुए फ़ुलाएं. पूरी को पलटते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें. जब पूरी तल कर तैयार हो जाए तो इसे नैपकिन पेपर बिछी प्लेट में निकाल कर रख लें.
सारी पूरियों को इसी तरह 1-1 करके तल लें. आलू पूरी को अपनी पसंद की चटनी या सब्ज़ी के साथ परोसें और खाएं.