अपनों का बदलें मिजाज़, पिलायें टेस्टी वाटर मेलन ड्रिंक(how to make watermelon drink at home) गर्मियों का मौसम आ गया है। इस मौसम मे...
अपनों का बदलें मिजाज़, पिलायें टेस्टी वाटर मेलन ड्रिंक(how to make watermelon drink at home)
गर्मियों का मौसम आ गया है। इस
मौसम में हमारे शरीर को पानी की जरूरत होती है और इस कमी को पूरा करने के
लिए हम पानी और ड्रिंक्स का लगातार सेवन करते है। आपने कई तरह के ड्रिंक
पिएं होगें पर हम आपके लिेए एक स्पेशल ड्रिंक लाएं है।
जिसे पीकर आप अपने को तरोताजा रख सकते है तरबूज का ड्रिंक नाम से
ही जाहिर है की ये सेहत के लिए कितना लाभदायक होगा तरबूज में विटामिन ए,
सी, बी-6 और मिनरल होते हैं, ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
ये हेल्थ ड्रिंक आपको ठंडक पहुंचाती है। तो देर किस बात की चलिए बनाते है
स्पेशल तरबूज ड्रिंक।
आवश्यक सामग्री :
1. चार चम्मच पुदीने के पत्ते
2. चार चम्मच नींबू का रस
3. चार तरबूज के टूकड़े
4. चार चम्मच शुगर सिरप
5. स्वादानुसार नमक
6. तीन कप तरबूज का ताजा जूस
7. एक कप कटी हुई बर्फ
यूं बनाएं तरबूज ड्रिंंक (how to make watermelon drink at home) :
एक गिलास लें इसमें एक चम्मच पुदीने के पत्ते, एक चम्मच नींबू का रस, एक
चम्मच तरबूज के टुकड़े, एक चम्मच शुगर सिरप और स्वादानुसार नमक डालें अब एक
बेलन या कूटने की किसी चीज से इन सबको ग्लास में ही क्रश कर लें।इसके बाद
ग्लास में तरबूज का जूस डालें फिर बर्फ डालकर इसे फौरन सर्व करें।