मटन का एक खास जायका है रोगन जोश. यह परसियन रेसिपी कश्मीर का स्पेशल टेस्ट है. अब आप भी अपने मेन्यू में शामिल करें यह शाही नॉन वेज डिश. एक न...
मटन का एक खास जायका है रोगन जोश. यह परसियन रेसिपी कश्मीर का स्पेशल टेस्ट है. अब आप भी अपने मेन्यू में शामिल करें यह शाही नॉन वेज डिश.
एक नज़र रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन कितने लोगों के लिए : 2 –
सामग्री
●एक किलो मटन टुकड़ों में कटा हुआ
●एक बड़ा चम्मच लहसुन का पेस्ट
●2 बड़े चम्मच प्याज का पेस्ट
●एक कप दही
●4 छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर एक कप पानी में घोलें
●4 छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
●एक बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
●1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
●आधा चम्मच केसर पिसा हुआ 2 बड़े चम्मच गुनगुने पानी में डालें
●6 से 7 छोटी इलायची
●2 दालचीनी के टुकड़े
●4 लौंग
●2 तेज पत्ते
●स्वादानुसार नमक
●एक कप घी
●4 से 5 कप पानी
Recipe Garnish कटी हुई हरी धनिया विधि –
सबसे पहले गैस पर बर्तन में पानी गर्म करने रखें. इसमें मटन डालकर उबालें.कुछ देर बाद पानी में ऊपर मटन की गंदगी तैरने लगेगी इसे चमचे से निकालकर अलग करें.
अब मटन में लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर मिक्स करें. इसे मध्यम आंच पर पकाएं.जब मटन आधा पक जाए तो गैस बंद कर दें.
अब मटन के टुकड़े पानी से निकाल लें. इन्हें ठंडे पानी से धो लें. जिस पानी में मटन पका है उसे बारीक छलनी से छानकर अलग बर्तन में रखें.
अब इस पानी को फिर से गैस पर मध्यम आंच में रखें. इसमें आधा पका हुआ मटन डालें. दूसरी तरफ गैस पर पैन में घी गर्म करें. इसमें तेज पत्ते, दालचीनी और लौंग का तड़का लगाएं.
अब गैस बंद कर दें और तड़के में एक बड़ा चम्मच पानी डालकर पैन ढक दें.इसके बाद मटन में छोटी इलायची, हल्दी, धनिया पाउडर, लौंग वाला घी और प्याज का पेस्ट डालकर पकाएं.
इसे मध्यम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं. अब मटन में लाल मिर्च का पानी और दही डालकर मिलाएं.अब आंच धीमी करके मटन को ढककर पकाएं.
जब मटन में से मसालों की खुशबू आने लगे तो इसमें केसर वाला पानी और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें.आंच तेज कर दें मटन में एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें.
तैयार है मटन रोगन जोश. इसे धनिया पत्तियों से गार्निश करके खाने में गर्मागर्म सर्व करें.