महाराष्ट्रियन भरवां बैगन ( Stuffed Brinjal Maharashtrian style Recipes in hindi) सामग्री (3-4 लोगो के लिए) 250 ग्राम छोटे बैगन1/4 कप...
महाराष्ट्रियन भरवां बैगन(Stuffed Brinjal Maharashtrian style Recipes in hindi)
सामग्री (3-4 लोगो के लिए)
250 ग्राम छोटे बैगन1/4 कप मूंगफली2 बड़े चम्मच कद्दूकस करा हुआ नारियल4-5 लहसुन छिले हुए1 बड़ा प्याज़ कटा हुआ1/2 छोटा चम्मच हल्दी1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला1/4 छोटा चम्मच जीरा पाउडर1/4 छोटा चम्मच जीरा2 चम्मच इमली का गूदानमक स्वादानुसार2 बड़े चम्मच तेल1 कप पानी
विधि (How to make stuffed baigan)
सबसे पहले बैगन में चीरा लगा दे और उसे पानी में डाल के रखे
अब एक पैन में मूंगफली को भूने. मूंगफली भुन जाने के बाद, नारियल डाल के हल्का भूरा होने तक भूने फिर निकाल के अलग रखे.
अब उसी पैन में एक चम्मच तेल डाले और कटा हुआ प्याज़ और लहसुन डाल के भूने. जब प्याज़ थोडा मुलायम हो जाये तो गैस बंद कर दे और ठंडा होने दे.
ठंडा होने के बाद मूंगफली, नारियल, प्याज़, लहसुन और थोडा पानी मिला के मिक्सी में डाल के पीस ले.
पिसे हुए मिश्रण को किसी बर्तन में निकाल के उसमे सारे सूखे मसाले, इमली का गूदा, और नमक भी मिला दे. बैगन में भरने के मिश्रण तैयार है
इसे हर बैगन के अन्दर अच्छे से भर दे.
अब एक कढाई में तेल गरम करे उसमे जीरा डाले जीरा हो जाने के बाद बैगन डाल दे.
फिर एक कप पानी डाल के ढक्कन बंद करदे. धीमी आंच पर 30-35 मिनट तक या बैगन के मुलायम होने तक पकाए.
बीच में ढक्कन खोल के देख ले अगर बैगन का पानी सूख गया हो तो थोडा पानी और डाल दे.
पकने के बाद हरी धनिया से सजा के रोटी या पराठो के साथ परोसे.