पालक और स्वीट कॉर्न की करी(Palak Sweet Corn Curry Recipe in hindi ) 👉 सामग्री पालक 300 ग्राम कॉर्न 1 कप हरी मिर्च ...
पालक और स्वीट कॉर्न की करी(Palak Sweet Corn Curry Recipe in hindi)
👉सामग्री
पालक 300 ग्राम
कॉर्न 1 कप
हरी मिर्च २
प्याज़ 2
अदरक छोटा टुकड़ा
टमाटर 2
समूची लाल मिर्च 2
जीरा आधा चम्मच
गरम मसाला 1 चम्मच
नीबू का रस 1 चम्मच
चीनी 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल 3 चम्मच
👉विधि
पालक को साफ़ करके, अच्छे से धोकर एक बर्तन में नमक और चीनी डाल के गैस पर चढ़ा दे.
पालक 5 मिनट में उबल जाएगी, गैस से उतार के ठंडी होने दे. ठंडी होने पर हरी मिर्च के साथ पेस्ट बना के अलग रख दे.
कॉर्न को एक बर्तन में पानी डाल के उबाल के अलग रख ले.प्याज़,अदरक और टमाटर को बारीक काट ले.
अब एक कढाई में तेल गरम करे, उसमे जीरा डाले जीरा हो जाने पर लाल मिर्च डाल दे.
फिर प्याज़, अदरक डाले सुनहरा होने तक पकाए. फिर उसमें टमाटर और नमक मिला दे, तेल छोड़ने तक पकाए ।
अब इसमें उबले हुए कॉर्न मिलाये और थोड़ी देर तक भूने, पिसा हुआ पालक भी मिला दे पांच मिनट तक धीमी आंच पर और पकाए.
गरम मसाला और नीबू का रस मिला दे आंच बंद कर दे. और गरमागरम रोटी और चावल के साथ परोसे और खिलाये।