लज़ीज़ किचन टिप्स में जानिए टमाटर काटने की जादुई टिप्स(Laziz Kitchen Magic Tips for Tomato Cutting in hindi) अक्सर कई लोगों के साथ ये सम...
लज़ीज़ किचन टिप्स में जानिए टमाटर काटने की जादुई टिप्स(Laziz Kitchen Magic Tips for Tomato Cutting in hindi)
- सबसे पहले टमाटर को चॉपिंग पैड पर रखकर सबसे पहले इसका निचला हिस्सा काट लें, अब इसे पलट कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- जब भी आप टमाटर काटने जा रहे है उससे पहले इन्हें 10-15 मिनट तक फ्रीजर में रख दें। इसके बाद ये आसानी से कट जाएगे।
- जब भी टमाटर काटने जा रही है तो हमेशा धारदार चाकू का इस्तेमाल करें। जिससे वह आसानी से कट जाएं।
- इन टिप्स के अलावा आप ये टिप्स भी अपना सकते है। इसमें आप टमाटर को लेकर उसे बीच से काटकर दो टुकड़ों में बांट लें। इनके ऊपरी हिस्से काटकर अलग कर दें, अब दोनों टुकड़ों से 4 स्लाइस कर लें. इसके बाद इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले साथ ही जब भी टमाटर काटे तो हमेशा परत वाले हिस्से से काटें।