जीरा चिकन (Jeera Chiken Recipe in Hindi): . चिकन का एक मजेदार फ्लेवर है जीरा चिकन...
जीरा चिकन (Jeera Chiken Recipe in Hindi):
इन मसालों को ठंडा करके मिक्सर में बारीक पीसकर पाउडर तैयार कर लें.
अब पैन में तेल डालकर गैस पर गर्म करे. इसमें प्याज डालकर हल्के सुनहरे होने तक फ्राई करें.
इसके बाद प्याज में करी पत्ते और लहसुन-अदरक पेस्ट डालकर 2 मिनट पकाएं.
अब पैन में चिकन डालकर सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं.
जब चिकन आधा पक जाए तो इसमें जीरा मसाला पाउडर और नमक डालकर मिलाएं.
फिर चिकन को अच्छी तरह नर्म होने तक पकाएं.
अब चिकन को भूनकर इसका सारा पानी सुखा लें और गैस बंद कर दें.
तैयार है जीरा चिकन. इसे हरी धनिया से गार्निश करके चावल या रोटी के साथ सर्व करें.
आवश्यक सामग्
एक किलो चिकन, धो लें
सजावट के लिए
विधि
गैस पर कड़ाही गर्म करें इसमें जीरा, काली मिर्च, सौंफ, लौंग, दालचीनी, इलायची के बीज और धनिया के बीज डालकर मध्यम आंच पर 5 मिनट भूनें.इन मसालों को ठंडा करके मिक्सर में बारीक पीसकर पाउडर तैयार कर लें.
अब पैन में तेल डालकर गैस पर गर्म करे. इसमें प्याज डालकर हल्के सुनहरे होने तक फ्राई करें.
इसके बाद प्याज में करी पत्ते और लहसुन-अदरक पेस्ट डालकर 2 मिनट पकाएं.
अब पैन में चिकन डालकर सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं.
जब चिकन आधा पक जाए तो इसमें जीरा मसाला पाउडर और नमक डालकर मिलाएं.
फिर चिकन को अच्छी तरह नर्म होने तक पकाएं.
अब चिकन को भूनकर इसका सारा पानी सुखा लें और गैस बंद कर दें.
तैयार है जीरा चिकन. इसे हरी धनिया से गार्निश करके चावल या रोटी के साथ सर्व करें.